बिहार राज्य संविदा एएनएम,सीएचओ, जीएनएम संघर्ष मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पहुंच सात सूत्री मांगो के समर्थन में किया प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य संविदा एएनएम / सीएचओ / जीएनएम संघर्ष मोर्चा गोपगुट जिला शाखा के बैनर तले शुक्रवार को राज्य स्तरिय कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। तथा मुख्यमंत्री बिहार पटना को प्रेषित सात सुत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंपा गया।






कलेक्ट्रेट पहुंचने के पूर्व रेलवे स्टेशन परिसर से सैकडों की संख्या में एएनएम /जीएनएम / सीएचओ संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन में संविदा कर्मी बिहार सरकार के खिलाफ तथा अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे जिसमें FRAS वापस लो, समान काम का समान वेतन लागु करो, तमाम संविदा कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दो, ठेका पर बहाली करना बंद करो आदि नारे शामिल थे। कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रदर्शन एक सभा में तब्दिल हो गया। प्रदर्शन का नेतृत्व लव कुश सिंह ने किया जबकि प्रदर्शन के दौरान महेन्द्र प्रसाद, दीपक कुमार रजक, जिला अध्यक्ष संविदा कर्मी सरीता कुमारी, सचिव ममता कुमारी शामिल रही। प्रदर्शन स्थल पर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र उपस्थित होकर मांगपत्र प्राप्त किये। अनुमण्डल पदाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन आपकी मांगों को समर्थन करता है तथा आपके मांग को मुख्यमंत्री को अग्रसारित करने का का काम करेंगे। यह हमारा नैतिक समर्थन आप लोग के साथ है। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं नें कहा की अगर हमारी तमाम मांगें पूरी नहीं हुई तो बाध्य हो कर के बडी आंदोलन की दिशा में उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जबाब देही बिहार सरकार की होगी। मौके पर श्यामा राय, ममता कुमारी, बबली कुमारी, गीता मिश्रा, रागीनी कुमारी, शान्ती कुमारी, अनिता कुमारी, रिन्की कुमारी, बिन्नी कुमारी, संध्या कुमारी, मीरा कुमारी, अंशु कुमारी, अनुपमा कुमारी, शान्ती कुमारी, बब्ली कुमारी समेत सैकड़ो संविदा NHM कर्मी उपस्थित रही।

