OTHERS

जिला नियोजनालय में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन 12 दिसंबर को

जिला नियोजनालय में एक दिवसीय कैंप का शुभारंभ दिन के 11 बजे से होगा

न्यूज विजन। बक्सर
जिला नियोजनालय में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन शुक्रवार को होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन उड़ीसा के लिए किया जा रहा है। Odyssey Scaffoler Pvt.Ltd, Jointventu re Tata Steel Ltd. Odisha, पद का नाम Supervisor है। इसमें पदों की संख्या 35, वेतन 25000 बोनस 35000 वार्षिक है। इस पद के लिए उम्र 22 वर्ष से 40, योग्यता ग्रेजुएट पास निर्धारित किया गया है।

 

कंपनी का नाम Odyssey Scaffoler Pvt.Ltd, Jointventu re Tata Steel Ltd. Odisha, पद का नाम Scaffolder है। पदों की संख्या 60 और वेतन 21000 बोनस-35000 वार्षिक, उम्र 21 वर्ष से 40, योग्यता 8th,12th and Above Pass निर्धारित है।अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार ऑन स्पॉट जिला नियोजनालय के कैम्पस में चयन करेगी। यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर आई०टी०आई०, बक्सर के कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है।

 

जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाये है, वे नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाईन अपना निबंधन करा सकते है। साथ ही जिला नियोजनालय, बक्सर में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क कर सकते हैं। जॉब कैम्प में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक आवेदक अपना बॉयोडाटा और आधार कार्ड के साथ जॉब कैम्प के दिन उपस्थित हो सकते हैं। नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार होंगे। नियोजनालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में है। यह जॉब कैम्प पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 03 बजे तक संचालित रहेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से अनुरोध किया है कि वह इस जॉब कैम्प में भाग ले कर अवसर का लाभ उठायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button