विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज आम बजट 2024-25 – डॉ.राजेश सिन्हा
केंद्रीय बजट में बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे तथा गंगा नदी पर दो लेन के एक नए पुल के निर्माण की स्वीकृति से जिले को लोगों में ख़ुशी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किया गया आम बजट 2024-25 जिसमे विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ राजेश सिन्हा ने आम बजट 2024-25 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।









डॉ राजेश सिन्हा ने कहा कि यह बजट भारत की 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का जो आम बजट प्रस्तुत किया है वह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी तथा 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला है।2024-25 का यह बजट मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार का देशवासियों की आशा, आकांक्षा व विश्वास पूर्ति के संकल्प का प्रतिबिम्ब है। यह बजट युवाओं व महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ-साथ किसानों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध करवाकर विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस बजट के माध्यम से देश की भावी पीढ़ी के आत्मबल को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।






उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाना तथा शिक्षा ऋण को बढ़ाकर 10 लख रुपए तक करना सरकार का सराहनीय पहल है। सरकार का यह कदम दर्शाता है की सरकार शिक्षा, रोजगार एवं कौशल विकास तथा युवाओं के विकास के लिए लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिला विकास के लिए 3 लाख करोड रुपए का आवंटन किया गया है जो महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही इस बजट में बिहार में सड़क परियोजनाओं के लिए 26000 करोड रुपए का आवंटन किया गया है जो यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए भी दृढ संकल्पित है। केंद्रीय बजट में बक्सर, भागलपुर एक्सप्रेस-वे तथा गंगा नदी पर दो लेन के एक नए पुल के निर्माण की स्वीकृति के लिए हम सभी बक्सर-वासियों के तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।

