पति पर दूसरी शादी करने व दो लाख रुपए दहेज मांगने का विवाहिता ने लगाया आरोप




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को महिला थाना में जिले के इटाढ़ी थाना स्थित परासी गांव के रहने वाले प्रदीप सिंह के पुत्री आशा कुमारी द्वारा अपने पति के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है की पति ने दूसरी शादी कर लिया है और घर में हमको रखने दो लाख रूपये रूप में मांग रहे है।








आशा कुमारी द्वारा महिला थाना को दिए आवेदन में कहा गया है की 8 मार्च 2022 को हमारी शादी धनसोइ थाना के भरखरा के दीनानाथ सिंह के पुत्र प्रफुल्ल कुमार से हुई थी। वही उसके पति ददूरा के रहने वाले कंचन कुमारी से दूसरी शादी कर कर घर में लाए हैं। इसका विरोध जब मैंने किया तो मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। वही जब मै पुनः ससुराल में आना चाही तो दो लाख रुपए दहेज की मांग की गई। पैसा नही देने पर बोले की तुम अपने मायके में ही रहो। इसी को लेकर आशा कुमारी ने महिला थाना में पति प्रफुल्ल कुमार व ससुर दीनानाथ के खिलाफ दहेज प्रथा का एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं महिला थाना प्रभारी कनिष्का तिवारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।




