मतगणना हाल में भारी सुरक्षा के बीच कर्मियों व एजेंटों का प्रवेश आरम्भ, आठ बजे से आरम्भ हो जाएगी मतगणना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सुबह आठ बजे से लोकसभा चुनाव का मतगणना आरम्भ होने के पूर्व परिसर में मुख्य द्वारा से लेकर पूरा परिसर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हॉल में मतगणना एजेंट और मतगणना कर्मियों का प्रवेश हो चुका है। थोड़ी देर में वोटों की गिनती आरम्भ हो जाएगी।











मंगलवार को पुरे देश में पिछले सात चरणों में हुए मतदान के लिए गिनती आरम्भ होनेवाली है वही बक्सर में मतगणना को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। मतगणना एजेंट के वाहनों को किला मैदान प्रत्याशियों के वाहन होमगार्ड कार्यालय परिसर में पार्क करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही अम्बेडकर चौक, मठिया मोड़ से बाजार समिति रोड में चार पहिया वाहनों पर आवश्यक सेवाएं की गाड़ियों को छोड़ पूरी तरह रोक लगायी गयी है। उसके बाद पांडेय पट्टी गुमटी और होमगार्ड गेट पर भी बेरियर लगाया गया है। जिसके बाद मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए एक एक व्यक्ति की जांच कर प्रवेश कराया जा रहा है। वही बाजार समिति मुख्य गेट के आसपास 200 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति को खड़ा नहीं होने को लेकर भरी मात्रा में पुलिस बल तैनात किये गये है।

