शराबबंदी और अपराध नियंत्रण पर विशेष फोकस करें सभी थानेदार, रात्री गश्ती में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे : एसपी
क्राइम मीटिंग में एसपी ने नये पदस्थापित थानेदारों को दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को एसपी मनीष कुमार ने जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में फ़रवरी माह का क्राइम मीटिंग आयोजित किये। जिसमे जिलेभर के थानेदारों सहित अन्य पुलिस अफसरों के काम-काज की समीक्षा की गयी। लगे हाथ अपराध और शराबबंदी पर पूरी तरह नियंत्रण के लिए हर वैधानिक कदम उठाने का एसपी द्वारा निर्देश भी दिया गया।











ज्ञात हो की रविवार की शाम करीब पांच बजे शुरू हुई क्राइम मीटिंग रात दस बजे के बाद तक चला। इस दौरान जिले भर के थानेदार और दोनों एसडीपीओ मौजूद रहे। पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने सभी थानेदारों के कामकाज की बारी-बारी से समीक्षा की। जिसमे अधिकतर थानेदारों के लिए नया ठाणे की कमान मिला हुआ था। कप्तान ने थानेदारों से कहा कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। साथ ही शराबबंदी को लेकर विशेष सजगता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शराब बेचने के मामले में पकड़े गए लोगों पर नजर बनी रहनी चाहिए। यूपी की सीमा से सटे थानेदारों को इस मामले में खास तौर से सजग रहने को कहा। पुलिस कप्तान ने थानेदारों को फरार अपराधियों और वारंटियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश जारी किये। सरस्वती पूजा और विसर्जन जुलूस को लेकर भी आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए। वही हर थानेदार को अपने इलाके में रात की गश्ती हर हाल में जारी रखने को कहा। अधिकतर थानों में नए थानेदार और सब इंस्पेक्टर भेजे गए हैं। लिहाजा कप्तान ने उन्हें जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी बजाने की नसीहत दी। कोर्ट के वारंट, डायरी सहित अन्य मामलों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश जारी किये।

