कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय को बक्सर और राजपुर विधायक समेत अन्य ने दी बधाईयां




बक्सर। न्यूज विजन
बिहार राज्य कांग्रेस कमिटी द्वारा पार्टी के छात्र राजनीति से जुड़े और एनएसयूआई, जिला कमिटी और प्रदेश कमिटी के विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले जिला के समर्पित कार्यकर्ता मनोज पांडेय को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव कामेश्वर पांडेय, राज ऋषि राय, राम प्रसन्न द्विवेदी, रामस्वरूप अग्रवाल, रामाकांत चौबे, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडे, बुचा उपाध्याय, रामजतन सिंह यादव ने डॉ मनोज कुमार पांडे को बधाई देते हुए और हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह का आभार व्यक्त किया।
नेताओ ने कहा कि युवा नेता पांडे पर जिस प्रकार नेतृत्व ने विश्वास किया है उसके अनुरूप कार्य कर सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नए लोगों को जोड़कर पार्टी और संगठन को मजबूत कर कांग्रेस को मजबूत करेंगे । डॉक्टर मनोज पांडे पार्टी की विचारधारा के अनुरूप जनता की आवाज बन जानता की समस्याओं को सुलझाने के लिए संघर्ष करेंगे और जन-जन में कांग्रेस की विचारधारा को ले जाने के लिए संघर्षरत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर करेंगे। इसी आशा और विश्वास के साथ उनके उज्जवल भविष्य की हम लोग कामना करते हैं।

