POLITICS

पीठ में खंजर भोंकने वाले को आशीर्वाद नहीं दे सकता : अश्विनी चौबे 

बक्सर सीट के हारने का कलंक मेरे माथे पर न आये चुनाव तक बक्सर से परहेज कर रहा हूँ 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर लोकसभा क्षेत्र में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है। सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत लगा दिए है इसी बीच बक्सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का एक चैनल को दिए इंटरव्यू ने भाजपा खेमे में खलबली मचा दिया है।

 

इंटरव्यू के दौरान अश्विनी चौबे ने कहा है की पीठ में खंजर भोकने वाले को आशीर्वाद नहीं दे सकता। उन्होंने कहा है की मै स्पष्टवादी आदमी हूँ और मेरा आशीर्वाद सबके साथ है अगर 400 पार करना है तो बक्सर को जितना चाहिए। बक्सर के प्रति मुझे काफी मोह है और काफी पीड़ा है बक्सर को दस साल पहले जंगलराज से मैंने निकाला है। अगर ये सीट नहीं जीतते है तो काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा। ये तो यहाँ के उम्मीदवार को तय करना है, छल कपट किया गया एक वर्षों से मेरा पुतला दहन करवाया गया। मुझे लोग कहते थे लेकिन मै नहीं समझता था अब सामने विडिओ आ गया है। तब मुझे लगा की मेरे साथ रहकर मेरे पीठ में खंजर भोंके और वो माफ़ी भी न मांगे सार्वजानिक रूप से अगर मुझसे पहले कहा रहता तो मै उसे कह देता की जाओ लड़ो, लेकिन खंजर भोंकनेवाले को जबतक माफ़ी नहीं मांगेगा मै शुभकामना ही दे सकता आशीर्वाद का आकांक्षी वो तबतक नहीं हो सकता वो चाहे मेरा बेटा ही हो जबतक सार्वजानिक रूप से माफ़ी नहीं मांगेगा। तो मै जनता में जाकर अपने आप को कलंकित नहीं करूँगा अगर सौभाग्य से जीत जाये अच्छी बात है।  लेकिन अगर हार जाते है तो वो कलंक मेरे माथे पर न आये इसलिए मै अपने को चुनाव तक परहेज रखा है। मेरा फोटो तक गायब कर दिया गया मेरा फोटो तो बक्सर के लोगों के दिल में है। बाद में मेरा फोटो लगाना शुरू किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button