OTHERS
रोटरी क्लब द्वारा अनुसूचित जनजाति विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के दांतों की कराई गयी जांच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब द्वारा मंगलवार को सकारात्मक स्वास्थ्य शिविर के तहत सुबह 9:30 बजे से मठिया रोड स्थित अनुसूचित जनजाति विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के दांतों की जांच कराई गई। जिसमे शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक रोटेरियन डॉ० विशाल तिवारी एवं उनके सहयोगी के द्वारा की जांच गई। शिविर में कुल 105 छात्र एवं छात्राओं के दांतों की जांच हुआ।








स्वास्थ्य शिविर के दौरान रोटरी अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल, कृष्णानंद सिंह, मनीष पाण्डेय, मनोज वर्मा, अनिल केशरी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदुबाला तथा रोटरी मित्र अरविंद वर्मा मौजूद रहें।




