डॉ दिलशाद ने बाइक रैली निकाल मतदाताओं को एक जून को वोट करने के लिए किया जागरूक
साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय द्वारा पिछले तीन माह से चलाया जा रहा था जागरूकता कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर ने एक जून को होनेवाले मतदान को लेकर बाइक रैली निकाल गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अभियान के अंतिम चरण में डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा की समय कह रहा है फिर लौट कर तू वोट कर। तू बज्र है तू चोट कर बटन दबा बटन दबा के तू वोट कर। दशा बदल दिशा बदल या फिर उसी दिशा में चल तू वोट कर तू वोट कर।











लोगों के बीच अपने विचार और वक्तव्य से हजारों दिलों पर राज करने वाले डॉक्टर दिलशाद और उनकी टीम बक्सर रोहतास आरा में जिस तरह से अलख जगाई है वो कबीले तारीफ है।मौके पर कई महिला के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। नगर के कोइरपुरवा मोहल्ला से लेकर सोहनीपट्टी, नई बाजार, नदांव, गंगौली, ब्रह्मपुर, राजपुर, बननी से लेकर नैनिजोर, डुमरी, भोजपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया। हजारों की तादाद में लगभग 3 महीनो से ये कार्य हो रह है। मौके पर मनोज, नसीर हुसैन, हरेंद्र, रुकसाना, अंजलि, जोहरा, मोनाका राज, बुढ़िया, नजरून, हजरून, साहिल शेख, हसीना, मुर्तुजा, दामिनी, रुक्मिणी समेत अनेकों लोग मौजूद थे। बाइक रैली निकाल कर डॉक्टर दिलशाद आलम ने जागरूकता अभियान चलाया। इस गरमी में सबकी निगाहें जागरूक अभियान पर टिकी थी। लगभग 100 से ज्यादा बाइक्स रैली में शामिल रहा।

