OTHERS

सामान्य प्रेक्षक ए.के. जॉय ने बाजार समिति प्रांगण में ब्रजगृह एवं मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण

मतदान के बाद  त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में कैद रहेगा ईवीएम

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक ए.के. जॉय, भा.प्र.से. एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अशुंल अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से बाजार समिति प्रांगण में ब्रजगृह एवं मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग द्वारा बताया गया कि ईवीएम संग्रह केन्द्र स्थल बाजार समिति के परिसर में दक्षिण दिशा में अवस्थित कमरों में 199-ब्रह्मपुर विधान सभा, 200-बक्सर विधान सभा, 201- डुमरॉव विधान सभा का पोल्ड ईवीएम0 रखा जायेगा तथा परिसर में उत्तर दिशा के कमरों में 202-राजपुर (आ0जा0) विधान सभा, 203-रामगढ़ विधान सभा एवं 210-दिनारा विधान सभा का पोल्ड ईवीएम रखा जाना है। जिसके संग्रहण हेतु  प्रत्येक विधान सभावार 20-20 टेबल का व्यवस्था किया गया है, जिसमें एक टेबल विशेष टेबल के रूप में चिन्हित किया जायेगा जिसपर ईवीएम जमा करने के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर उक्त विशेष टेबल के माध्यम से निराकरण किया जाना है।

 

सुरक्षा के बिन्दु पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सामान्य प्रेक्षक को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। निरीक्षण के क्रम में छत पर जाने हेतु कमरा के बगल से खुले सिढ़ी है के पास बैरिकेटिंग के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा का भी अधिष्ठापित कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त ईवीएम संग्रह केन्द्र स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा भी अधिष्ठापित करने हेतु नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। मतदान समाप्ति के पश्चात पोलिंग पार्टी द्वारा ईवीएम जमा करने के समय मतदान दल एवं पुलिस पदाधिकारी के वाहनों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से रखने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी, बक्सर को अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बाजार समिति परिसर में वाहनों की पार्किंग तथा चिन्हित स्थानों पर साइनेज की व्यवस्था कराने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर द्वारा बताया गया कि संग्रहण केन्द्र पर विधानसभा वार ईवीएम जमा करने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में निर्देश दिया गया कि विधानसभा वार बने काउंटर को पंक्तिवार बाँस-बल्ले से बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विधानसभा वार बनाए गए वज्रगृह/काउंटर की पहचान हेतु सुगोचर स्थानों पर साइनेज की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बक्सर को निर्देश दिया गया कि ईवीएम संग्रहण केन्द्र एवं मतगणना कक्ष में सुरक्षित तरीके से विद्युत तार की वायरिंग कराने एवं इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे।

उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना के दिन मौसम(वर्षा, आंधी आदि) को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ एवं गुणवत्तापूर्ण टेंट लगाने हेतु अपने स्तर से संवेदक को निर्देशित करेंगे, तथा इसका अनुश्रवण अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे। यदि टेंट इत्यादि गुणवतापूर्ण मानक के अनुरूप नहीं लगाया जाता है तथा इससे प्रतिकूल मौसम में यदि कोई घटना घटित होती है तो उसका सम्पूर्ण जवाबदेही संवेदक की होगी। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बक्सर को संग्रहण एवं मतगणना के दिन पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था एवं चिन्हित स्थलों पर शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर को संग्रहण केन्द्र के प्रत्येक कमरे पर आवश्यकतानुसार पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर को निर्देशित किया गया कि ईवीएम संग्रहण के दिन ब्रजगृह में ईवीएम जमा करने आए पोलिंग पार्टी, सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जीविका के माध्यम से बाजार समिति प्रांगण में चिन्हित स्थलों पर पेयजल, नींबू-पानी, चाय अनुदानित दर पर अल्पाहार की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। उप निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना के दिन पर्याप्त संख्या में पंखा, कूलर एवं लाइट की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण के क्रम में मतगणना हेतु चिन्ह्ति सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया गया। मतगणना कार्य को ससमय एवं निर्वाध रूप से संचालित कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया गया कि मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को मतगणना स्थल पर प्रातः 6ः00 बजे तक प्रतिनियुक्ति पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्य हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में टेबल एवं सुगोचर स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को बाजार समिति प्रांगण की साफ-सफाई हेतु पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगें।

उप विकास आयुक्त, बक्सर को निर्देशित किया जाता है कि अपने स्तर से पर्यवेक्षण करते हुए सभी संबंधितों से अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे एवं बज्रगृह में 11 बजे रात्रि तक सभी ईभीएम को जमा कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ताकि ससमय बज्रगृह सील्ड कराया जा सके। संग्रहण केन्द्र के सभी कार्यो के अनुश्रवण हेतु उप विकास आयुक्त को नामित करते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करायेंगे। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर,  अपर समाहर्ता, बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर, कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर संवेदक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button