OTHERS
माध्यमिक शिक्षक संघ ने चलाया जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान




न्यूज विजन । बक्सर
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अध्यापक नियुक्ति नियमावली के विरोध में चौथे चरण में जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों से समर्थन एवं हस्ताक्षर संबंधित दौरा जिला संघ द्वारा किया गया। जिसमें सम्मानित कमरून निशा अध्यक्षा, नगर परिषद, तथा अंजू सिंह, पार्षद वार्ड 21 सह सदस्य, सशक्त स्थाई समिति नगर परिषद द्वारा समर्थन जिला मध्यमिक शिक्षक संघ को प्राप्त हुआ। जिला समिति में जिला सचिव शंकर प्रसाद, सर्वमान्य नेता ब्रजेश कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार, सदर अनुमंडल सचिव लक्ष्मण सिंह, राज्य पार्षद संजय कुमार सिंह तथा अतिथि शिक्षक नेता उदय ततवा समेत अन्य उपास्थित रहें।

