तीसरे दिन निर्दलीय प्रत्याशी अरविन्द कुमार पांडेय ने भरा पर्चा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बक्सर में चुनाव को लेकर नामांकन 7 मई से आरम्भ हो गया है गुरुवार को तीसरे दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।











नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गुरुवार को अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा। जिनको लेकर अबतक पांच अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा चूका। ज्ञात हो की लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त 33-बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 7 मई से 14 मई तक पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक समाहरणालय बक्सर के प्रथम तल पर अवस्थित जिला पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 15 मई एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई को निर्धारित है।

