21 वां जिला स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता में आदित्य ने मारी बाजी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के मेन रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप पावर फिनिश जिम में 21 वां जिला स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जिला भारत्तोलन संघ द्वारा आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह जिला जदयू अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर और खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता की कुल छः कैटेगरी में बांटा गया था जिसमे लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।








टीम के कोच सह संघ के संयुक्ष्य सचिव नौशाद आलम ने बताया की जिला भारत्तोलन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। वही शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में 80 केजी बॉडी वेट में आदित्य एसी ने 120 किलो भार उठाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा 55 किलोग्राम वर्ग में प्रथम पुरस्कार ब्रजेश कुमार को जिन्होंने 110 भार उठाकर, द्वितीय रौनक कुमार 90 किलो उठाकर, सत्यम ओझा तृतीय 85 किलो उठकर रहे। 61 केजी वर्ग में उमेश राय प्रथम 80 किलो उठाकर, अनिकेत कुमार द्वितीय 65 किलो उठकर। 67 किलो वर्ग में तालिब कुरैशी प्रथम 85 किलो उठाकर, मनमोहन श्रीवास्तव द्वितीय 50 किलो उठाकर रहे। 73 किलो वजन में कृष्णा कुमार प्रथम 90 किलो उठाकर, अजय कुमार द्वितीय 75 किलो उठाकर। 89 किलो वर्ग में राजा खान प्रथम 120 किलो भार उठाकर, ऋषि कुमार द्वितीय 110 किलो उठाकर रहे।



प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में कोच और संयुक्त सचिव नौशाद आलम, अध्यक्ष अरुण कुमार, उपाध्यक्ष नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव विनय कुमार के अलावा अन्य अतिथियों में संजय चौधरी, राजेश कुशवाहा, धर्मेंद्र ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।

