OTHERS
बक्सर में लेजर विधि से बवासीर, बच्चेदानी व पथरी का हुआ सफल ऑपरेशन




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के जासो रोड में स्थित सत्यम हॉस्पिटल में पहली बार लेजर विधि से सफल ऑपरेशन किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बक्सर जिले में पहली बार लेजर विधि से जटिल बवासीर की सर्जरी की। इसके साथ ही दूरबीन विधि से बच्चेदानी ,पथरी एवं प्रोस्टेट आदि कई ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद सभी मरीज स्वस्थ हैं। जिन्हें तीन दिन के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा जाएगा।
सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बवासीर, भगंदर , फिशर एवं अन्य बीमारियों के लिए लेजर विधि अत्यंत कारगर है। इसके द्वारा दर्द रहित सर्जरी होती है एवं दो दिन में मरीज घर चला जाता है। इससे पहले भी डॉक्टर कुमार द्वारा दूरबीन विधि से सर्जरी की जा रही है। अब जिले के मरीजों को बाहर जाने के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।









