बसंतोत्सव में पारंपरिक फगुआ गायन पर झूमे लोग
बक्सर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक परंपरा को कायम रखना ही हमारा धर्म और कर्तव्य है : संतोष सिंह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के मेन रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर स्थित आदर्श बाल विद्यालय द्वारा रविवार को हर साल की भांति अखंड हरिकीर्तन एवं बसंतोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा एवं एसडीपीओ धीरज कुमार ने किया। हरिकीर्तन के समापन और बसंतोत्सव में शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक नगेंद्र मिश्रा व संचालन प्रधानाध्यापक रोहित मिश्रा ने किया।








कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार संतोष सिंह ने कहा कि बक्सर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक परंपरा को कायम रखना ही हमारा धर्म और कर्त्तव्य है। वहीं डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार राय ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के लिए इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम में हमारी संस्कृति और अध्यात्म का मिश्रण दिखता है।



अखंड हरिकीर्तन के समापन के बाद बसंतोत्सव कार्यक्रम में कलाकारों ने पारंपरिक फाग गायन कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। पनिया लाले लाल हे गौरा हमरो के चाही…समेत अन्य फाग गीत गाकर लोगों को मुग्ध कर दिया। मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बसंत उत्सव की बधाई दी। मौजूद सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, हिमांशु चतुर्वेदी, डॉ श्रवण तिवारी, सौरभ तिवारी, शशिकांत मिश्रा, राजेश चौबे, रोहित मिश्रा, राहुल मिश्रा आदि ने संबोधित किया।
वीडियो देखें :

