शिक्षक बहाली में अन्य प्रदेश के युवाओं को मौका देने पर नीतीश कुमार का पुतला दहन




न्यूज विजन । बक्सर
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा केबिनेट की बैठक में बिहार के बाहर के लोगो को शिक्षक बहाली की नौकरी में शामिल होने के प्रस्ताव पारित करने के विरोध में युवा लोक जनता दल ने बृहस्पतिवार को नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। जिसका नेतृत्व युवा लोक जनता दल के प्रधान महासचिव अरुण कुशवाहा ने किया। पुतला दहन के पश्चात अरुण कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा बिहार शिक्षक बहाली में जो नया प्रावधान 2023 लाया गया है। यह बिहार के नौजवानों के सामने भारी संकट खड़ा करेगा। बिहार पहले से ही बेरोजगारी का दंश झेल रहा है इस नियम के चलते बिहार में बेरोजगारी और बढ़ने की प्रबल संभावना है इसलिए पार्टी यह मांग करती है कि अपने प्रभाव से इस नियम को निरस्त करें। अन्यथा बिहार के नौजवान आगे और आंदोलन तेज करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी नीतीश कुमार की होगी। इस कार्यक्रम में दिनानाथ ठाकुर, कमल सिंह, हिटलर कुशवाहा, उमाशंकर पासवान, हीरा कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, मिथिलेश राजभर, विनोद ठाकुर, योगेंद्र चौहान, विकास ठाकुर, संतोष कुमार, प्रकाश कुशवाहा, राहुल ठाकुर समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

