OTHERS

68 वीं बीपीएससी में जिले का राज भूषण सिंह ने 90 वां रैंक हासिल कर बना राजस्व अधिकारी

रघुनाथपुर व्यापर मंडल अध्यक्ष भरत भूषण सिंह का पुत्र है राज भूषण, छोटा भाई आशीष भूषण सिंह ISRO में है वैज्ञानिक  

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

68 वीं बीपीएससी का परिणाम जारी हो गया है जिसमे जिले के एक साधारण परिवार का बेटा राज भूषण सिंह ने बगैर किसी कोचिंग संस्थान के सहारा लिए अपने कठिन परिश्रम के बदौलत दूसरे प्रयास में बीपीएससी 68वीं में 90वां रैंक हासिल कर राजस्व अधिकारी बनकर जिले का नाम रोशन किया है।

 

 

राज भूषण सिंह डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्मपुर गाँव के मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले है जिन्होंने सफलता हासिल की है। इनकी चयन राजस्व अधिकारी के पद पर हुई है वही इनके इस सफलता से परिवार समेत पूरे गाँव में खुशी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि इससे पूर्व पिछले साल अगस्त 2023 में राज भूषण के छोटे भाई आशीष भूषण सिंह ने ISRO में वैज्ञानिक के तौर पर चयनित होकर जिले को गर्वान्वित किया था जिसके बाद लोग दोनों भाई राज भूषण एवं आशीष भूषण को समाज और युवाओं के लिए प्रेरणा बता रहे है।

राज भूषण सिंह के पिता भरत भूषण सिंह वर्तमान में रघुनाथपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष है। वही माता किरण सिंह गृहणी है जबकि दादा मार्कण्डेय सिंह ब्रह्मपुर पशु मेला के मालिक एवं पूर्व जिला पार्षद है। बातचीत के दौरान राज भूषण सिंह के पिता भरत भूषण सिंह ने बताया कि बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शुरू से ही वे गम्भीर रहें। इसलिए, बचपन में कुछ सालों तक गाँव पर रहने के बाद दोनों बेटों को राजधानी पटना लेकर चले गए जहाँ माँ किरण सिंह की देखरेख में बेटों की पढ़ाई लिखाई अच्छे माहौल में कराया गया।

परिवार ने दिया हौसला तो सपना हुआ साकार

उन्होंने बताया कि राज भूषण सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा गाँव पर करने के बाद लोयला हाई स्कूल पटना से मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट बेहतर अंकों से पास किया। उसके बाद मनिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से फर्स्ट डिवीजन से बीटेक की। उन्होंने बताया कि उसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया। इस दौरान गुरु के तौर पर माता-पिता से मार्गदर्शन लेकर योजनाबद्ध तरीके से तैयारियां शुरू की। इस बीच किसी तरह का कोई कोचिंग कहीं से नहीं ली और घर पर ही रहकर सेल्फ स्टडी पर विशेष फोकस करते हुए 8 से 10 घण्टा प्रतिदिन अध्ययन किया। परिणामस्वरूप दूसरे प्रयास में बीपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई। इसके पहले एक बार बीपीएससी 66 वीं की परीक्षा राज भूषण सिंह ने दी थी लेकिन, इंटरव्यू तक पहुँचने के बाद भी कामयाबी नहीं मिल सकी। हालांकि, इससे हार नहीं मानी और फिर से तैयारियों में जुटा नतीजन 68 वी बीपीएससी में 90 रैंक आया और रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला।

राज भूषण ने बताया कि जिंदगी में मैंने कभी हार नही मानी, इस बीच माता पिता का भरपूर सहयोग मिला और परिवार से हौसला मिला जिसके बाद मैंने दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत की और अंततः बिहार लोक सेवा आयोग में चयनित किया गया। इधर ,राज भूषण सिंह ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनके मामा संजीव सिंह, पप्पू सिंह, पंकज सिंह एवं राजू सिंह का भी सहयोग अतुलनीय रहा है। उन्होंने बताया कि जब बीटेक करने पटना से जयपुर चले गए तो पढ़ाई करते समय मामा के द्वारा आगे बढ़ने के लिए हौसला अफजाई किया जाता रहा। राज भूषण सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और दादा मार्कण्डेय सिंह को देते है उनका कहना है कि घर-परिवार से भरपूर सहयोग और हिम्मत भी मिला जिससे मंजिल आसान होती चली गई। उन्होंने बताया कि वह कभी परीक्षा को लेकर घबराएं नहीं बल्कि पॉजिटिव सोच के साथ चुनौतियों का सामना किया। राज ने बताया कि फिलहाल तो वह राजस्व अधिकारी बने है लेकिन उनका सपना है कि वह भविष्य में एक आईएएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करें, इसके लिए यूपीएससी की तैयारी कर रहे है। राज ने उन छात्रों को सन्देश दिया जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है अथवा करना चाहते है। उन्होंने बताया कि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button