42 वे इंस्टालेशन समारोह में रोटरी क्लब के नए पदाधिकारियों का हुआ पदभार ग्रहणए




न्यूज विजन। बक्सर
रोटरी क्लब के सत्र 2023-24 के 42 वे इंस्टॉलेशन सेरेमनी मंगलवार को देर शाम शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन रोटरी 3250 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन शिव प्रकाश बगड़िया ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके पश्चात रोटरी के आगामी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। वही आगामी सत्र के लिए रोटेरियन रवि किरण ने राजेश केशरी को और सचिव आशुतोष स्थाना ने एम एस साहिल, रोटरेक्ट आदित्य ने सुजीत को और सचिव सुजीत ने वेदप्रकाश को, इंटरैक्ट मुस्कान ने अमन को और यूएमवीके की सुधा ने कीर्ति को और सचिव निभा ने नूरी को पदभार ग्रहण करवाया। इसके साथ ही रोटरी क्लब के 25 वर्ष से अधिक समय तक जुड़े हुए सदस्य डॉ सी एम सिंह, विनोद कुमार केजरीवाल, प्रदीप जायसवाल, शिवपूजन लाल को मंडलाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही चार जरूरतमंद महिलाएं प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी, खुशी कुमारी और अप्पी कुमारी को सिलाई मशीन देकर आत्मनिर्भर बनाया गया। इसके अलावा नेत्रहीन काशी नारायण और बजरंगी को सेंसर स्टिक प्रदान किया गया। और यूएमवी के द्वारा दस छात्राओं को पाठ्य सामग्री देकर सहायता किया गया। कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल, सौरव तिवारी, मनोज वर्मा, अनिल मानसिहका, रमाशंकर कुशवाहा, मीना सिंह समेत सभी रोटेरियन मौजूद रहे।

