OTHERS

एक ने लिया नाम वापस 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, प्रतीक चिन्ह हुआ आवंटित

 एक जून को 19 लाख 23 हजार 162 मतदाता कर सकेंगे अपने मत का प्रयोग

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 के लिए नाम वापसी की आखिरी तिथि को ददन यादव उर्फ़ ददन पहलवान के पुत्र निर्भय यादव द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया गया। जिसके बाद अब कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है। नाम वापसी की प्रक्रिया के पश्चात जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रतीक चिन्ह का आवंटन कर दिया गया।

 

 

समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा की कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।  जिनका प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है जिसमे पहले राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी है। सबसे पहले नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार (हाथी), भारतीय जनता पार्टी मिथिलेश कुमार तिवारी (कमल), राष्ट्रीय जनता दल सुधाकर सिंह (लानटेन), बहुजन मुक्ति पार्टी राजू सिंह (चारपाई), जागरूक जनता पार्टी हेमलता ( फ़ुटबाल) के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में अखिलेश कुमार पांडेय (त्रिभुज), आनंद मिश्र आईपीएस (सेव), आनंद मिश्रा (कैची), ददन यादव ( सिलाई मशीन), निरंजन कुमार राय ( एयर कंडीशनर), भगवन सिंह यादव (अलमारी), राम स्वरुप चौहान (पानी का जहाज), सुधाकर मिश्रा (मोतियों की हार) एवं सुनील कुमार दुबे ( बल्ला) चुनाव चिन्ह आवंटल किये जाने के बाद प्रत्याशी अब अपना चुनाव प्रचार जोरो पर आरम्भ कर देंगे। जो की आगामी 30 मई तक संध्या 5 बजे तक करेंगे।

 

डीएम ने कहा की बक्सर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल 19 लाख 23 हजार 162 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमे बक्सर जिला के चार विधानसभा क्षत्रों में 13 लाख 26 हजार 245 मतदाता है।  इसके अलावा रामगढ़ और दिनारा विधानसभा क्षेत्र से 5 लाख 96 हजार 917 वोटर वोट डाल सकेंगे।  वही उन्होंने कहा की वेयर हॉउस से दो डिस्पैच सेंटर के लिए ईवीएम 16 मई को भेजा जा चूका है बाकि डिस्पैच सेंटर के लिए 18 मई को भेजना सुनिश्चित किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button