कुंभ स्पेशल ट्रेन में लावारिस हालत में मिली नवजात, आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में सब इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल एवं सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह साथ में प्रधान आरक्षी सियारमन प्रसाद कुंभ श्रद्धालुओं की बक्सर स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ को लेकर श्रद्धालुओं को गाड़ियों में कुशल चढ़ाने के दौरान सोमवार की रात्रि समय करीब 09:30 के आसपास प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी कुंभ स्पेशल गाड़ी के कोच सं.एम.के- 60 में एक कपड़े में लपेटा हुआ संदिग्ध समान जैसा वस्तु दिखाई दिया जिस पर संदेह होने पर उक्त कोच में चढ़कर कपड़े को खोलकर देखा गया तो उसमें जीवित अवस्था में एक लावारिस नवजात बच्ची पाया गया।








लावारिस नवजात मिलने पर आरपीएफ पोस्ट पर त्वरित रूप से रेलवे डॉक्टर बक्सर को बुलाकर दिखाया गया तो उनके द्वारा संभावना जाहिर किया गया कि उक्त बच्ची का जन्म हाल फिलहाल करीब 3 से 4 घंटे के आसपास ही हुआ है। जो किसी के द्वारा गाड़ी में लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया है। तत्पश्चात सूचना से रेलवे चाइल्ड लाइन बक्सर को सूचित किया गया। जिनके आने पर उक्त लावारिस नवजात बच्ची को प्रधान आरक्षी सियाराम प्रसाद के साथ में चाइल्ड लाइन को सुपुर्द करते हुए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया।



सदर अस्पताल में उक्त लावारिस नवजात बच्ची का इलाज करवाया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उक्त बच्ची कुशल स्वस्थ है जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल के ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत चाइल्ड लाइन बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया।

