27 जनवरी को आयोजित होगा गड़हा महोत्सव, गरीब बेटियों का होगा सामूहिक का भी आयोजन
कार्यक्रम में पहुंचेंगे पवन सिंह समेत अनेको कलाकार, गुरुवार को हुआ पोस्टर का लांचिंग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से सम्बद्ध गड़हा विकास मंच द्वारा 27 जनवरी को आयोजित विशाल गड़हा महोत्सव के पोस्टर का अनावरण कैंप कार्यालय भरौली में गुरुवार की दोपहर गायक व अभिनेता गोपाल राय के द्वारा किया गया।











पोस्टर लांचिंग के दौरान अभिनेता गोपाल राय ने कहा कि विशाल गड़हा महोत्सव एक बार फिर अपने पुराने रूप में आयोजित हो रहा है। इस दौरान गरीब बेटियों की सामुहिक विवाह भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 तारीख को मुख्य कार्यक्रम में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह, भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा, अरविंद अकेला कल्लू, गोलु राजा,अनुपमा यादव, गुंजन सिंह सहित कई नामचीन कलाकार पहुंचेंगे। वहीं मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने बताया कि दिन के 11 बजे कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत सांस्कृतिक महोत्सव में भोजपुरी के सुपरस्टार कलाकार आलोक कुमार, अजित आनन्द, देव सिंह, शनि पान्डेय, मनन गिरी मधुकर, अभिनेता अवधेश मिश्रा जहां अपना जलवा बिखेरेंगे वहीं, गायिका के रूप में शिवानी सिंह, सोना सिंह,आस्था सिंह, अनुपमा यादव, डिंपल सिंह भी मंच पर अपना रंग दिखाएंगी। पोस्टर लांचिंग के दौरान गड़हा विकास मंच के महासचिव विजेंद्र राय,सुधीर ओझा,बिहार प्रदेश प्रभारी सुशील राय,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कार्तिक राय आदि मौजूद रहे।

