OTHERS

25वें नेशनल डेफ सीनियर स्पोर्टस चैंपियनशिप में मूक बाधिर कृष्णा ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

न्यूज विजन । बक्सर
शहर के मेन रोड तुरहा टोली के 22 वर्षीय मूल बधीर कृष्णाकांत ने सफलता की एक सीढ़ी और आगे बढ़ा है। अपनी मेहनत और परिवार का सपोर्ट मिलने के चलते पुनः एकबार वह कुश्ती में जिले का ही नहीं वरन अपने राज्य का नाम रौशन किया है। कृष्णाकांत ने इंदौर में आयोजित 25वें नेशनल डेफ सीनियर स्पोर्टस चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसकी चर्चा पूरे शहर में है। दिव्यांगता अभिषाप नहीं है बल्कि ईश्वर का वरदान है। सही सोच और परिवार का साथ मिले तो दिव्यांग व्यक्ति भी हर क्षेत्र में परचम लहरा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया कृष्णाकांत ने।
कृष्णा के इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। मुहल्ले के लोग उनके घर पर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। दरवाजे पर आने वाले सभी लोगों को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया जा रहा है। इससे पहले 2019 में ऑल इंडिया स्पोर्टस काउंसिल ऑफ द डेफ, दिल्ली की ओर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई में आयोाजित 23वें नेशनल डेफ सीनियर डेफ स्पोर्टस चैंपियनशिप कुश्ती में गोल्ड मेडल हासिल किया था। वहीं सेंट जोसेफ कॉलेज ग्राउंड, ओलंपियन रहमान स्टेडियम केरला में आयोजित 7वें नेशनल डेप जूनियर एंड सब जूनियर स्पोर्टस चैंपियनशिप में कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया था। जबकि, 2022 में मूक बधिरों लिए पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉपलेक्स में बिहार राज्य 8वीं कुश्ती प्रतियोगिता में कृष्णा कांत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 2023 में महाराणा प्रताप स्टेडियम, देहरादून में कराटे में नेपाल को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था। मेडलों की झड़ी लगाने वाले कृष्णा कांत को उनकी माता शोभा देवी और पिता भीम प्रसाद काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेल के क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था मिले तो यहां के युवा और युवतियां अपने जिले और राज्य का नाम रौशन कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button