2025 तक टीबी मुक्त प्रखंड बनाने को लेकर चौसा में आयोजित हुआ प्रशिक्षण
बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टीबी उन्मूलन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे सीएचओ, जीएनएम, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। जिन्हे 2025 तक टीबी रोग को मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने को लेकर निर्देशित किया गया तथा घर-घर से रोगी खोजने का भी निर्देश जारी किया गया।








एसटीएस इंदु कुमारी ने बताया कि चौसा प्रखंड का एक पंचायत सरेंजा टीबी मुक्त हो चुका है तथा इस वर्ष में सभी पंचायत को टीबी मुक्त कर देना है। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सनी कुमार, बीसीएम मंजू कुमारी, एलटी अमरेंद्र कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। साथ ही 2024-25 में बेहतर कर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमे आशा मनोरमा देवी, निर्मला देवी, आशा फैसिलिटेटर इंदु माली शामिल रही।




