सीबीएसई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हरियाणा को रवाना हुयी फाउंडेशन स्कूल की टीम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
हरियाणा में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के फाउंडेशन स्कूल के नौवीं से 12 वी तक के छात्र बुधवार को हरियाणा के लिए प्रस्थान किये I विद्यालय के खेल शिक्षक मो इमरान खान के मार्गदर्शन में दस सदस्यीय बालक टीम को शुभकामना देने के लिए उनके अभिभावक तथा विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा रेलवे स्टेशन से रवाना किये I











कबड्डी टीम विभूति एक्सप्रेस से प्रयागराज और फिर वहां से चंडीगढ़ एक्सप्रेस द्वारा करनाल के लिए प्रस्थान करेगी I पूरे विद्यालय परिवार के लिए ये अत्यंत ही हर्ष और गर्व की बात है कि हमारी कबड्डी टीम पटना रीजन से जीतकर राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने के लिए प्रस्थान कर रही है I इसके पूर्व 21 नवम्बर को विद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में टीम के खिलाड़ियों तथा कोच को विद्यार्थियो, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी गई और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया I टीम में शामिल खिलाड़ियों में समरजीत, वकार खान, दिवाकर राय, मिथलेश कुमार, मिलन कुमार, रवि रंजन, ओमकार, सत्यम चौबे, अनुराग सिंह, परम सिंह है।

