हीरे के अलग सेक्शन के साथ कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का हुआ भव्य शुभारम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के पिपरपांती रोड कचहरी गेट के सामने शुक्रवार को देश का भरोसेमंद ज्वेलरी शॉप कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का भव्य शुभारम्भ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, कल्याण ज्वेलर्स के रीजनल मैनेजर शरत कुमार, मास्टर फ्रेंचाइजी विमल कुमार अग्रवाल और शो रूम के प्रोप्राइटर विनय कुमार द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।











उद्घाटन के पश्चात जानकारी देते हुए विनय कुमार ने बताया की बक्सर में पहली बार कल्याण ज्वेलर्स लाया है हीरे के लिए शो रूम में अलग सेक्शन जहां हर डिजाइन में हीरे का आभूषण उपलब्ध रहेगा। जो की शो रूम का मुख्य आकर्षण का केंद्र है। साथ ही शो रूम में वैवाहिक कलेक्शन के साथ डायमंड, सोना व चांदी के आभूषण का विशाल संग्रह उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहकों को पूर्ण शुद्धता की गारंटी मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया की शो रूम में ग्राहकों के लिए विशेष तौर पर मंथली स्कीम भी लाया गया है। जिसमे ग्राहकों को निर्धारित राशि में एक माह का छूट मिलेगा जैसे ग्राहक हर माह 10 हजार रुपये जमा करेंगे तो साल भर का एक लाख 20 हजार की जगह एक लाख 10 हजार ही देना होगा। वही उद्घाटन के मौके पर लायंस ऋषि निर्मल, सुरेश अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, दौलत चंद गुप्ता, ओम प्रकाश लाल, नियमतुल्ला फरीदी, श्रवण तिवारी, दीपक अग्रवाल, सुमित मानसिंहका, सौरव तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

