18 वीं लोकसभा चुनाव में जिले के 19 लाख 42 हजार 676 मतदाता कर सकते है मतदान, जिले में प्रभावी है धारा 144 : डीएम
अधिसूचना जारी होने की तिथि 7 मई, नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई, 1 जून को पड़ेंगे वोट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित किये जाने के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया गया।








डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा की भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 मार्च को 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी किये जाने के साथ ही संपूर्ण जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सभी जिला/अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय कार्यालयों प्रधान को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन हेतु विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने हेतु निदेश दिये गये है। उन्होंने बताया की अधिसूचना जारी होने की तिथि 7 मई, नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई, नामांकन पत्रों के संवीक्षा 15 मई, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई और मतदान 1 जून को होगा व मतगणना 4 जून को वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी 6 जून निर्धारित है।
उन्होंने बताया की 33 बक्सर लोक सभा चुनाव में मतदान केन्द्रों एवं मतदाताओं की संख्या के बारे में बताया की जिले में मतदान केन्द्र की संख्या 1940 है, पीएसएल मतदान केन्द्र भवन 1445, पुरूष निर्वाचकों की संख्या 1002038, महिला निर्वाचकों की संख्या 914026 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 17 है। साथ ही 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचक की संख्या 26595, जिला का लिंगानुपात 910 एवं EP RATIO 0.60 है। बक्सर जिला अंतर्गत 04 विधान सभा के अनुसार सेक्टर पदाधिकारियों की संख्या 188 है।




बक्सर जिला अंतर्गत विधान सभा के अनुसार चयनित 04 डिस्पैच सेंटर के नाम 199 ब्रह्मपुर डी.के. कॉलेज डुमराँव, 200 बक्सर मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरामनपुर, 201 डुमराँव प्लस 2 राज उच्च विद्यालय डुमराँव एवं 202 राजपुर (अ0जा0) उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरी, इटाढी है। सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान के पश्चात सभी ओल्ड ईवीएम मशीनों को बाजार समिति बक्सर में संग्रहण किया जायेगा।
बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सहायक निर्वाची पदाधिकारियों में 199 ब्रह्मपुर, शहजाद आलम, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव। 200 बक्सर धीरेन्द्र मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर। 201 डुमराँव राकेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव। 202 राजपुर (अ0जा0) सुधीर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर। 203 रामगढ आयुष अनंत, भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहनियाँ एवं 210 दिनारा संतोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज होंगे। इसके साथ ही साथ उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी भी सहायक निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे।
इसके साथ ही डीएम ने कहा की चुनाव आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा होने के साथ ही पुरे जिला में धारा 144 लागु कर दिया गया है। कही भी कोई सभा या कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना आवश्यक हो गया है। कही भी कोई आगरा आचार संहिता का उलंघन करता है तो नियम संगत कार्यवाई की जाएगी। वही अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने बताया की पिछली बार मतदान का प्रतिक्षण काफी कम था। मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में स्वीप के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आनेवाले दिनों में नुक्क्ड़ नाटक, दीवाल लेखन, स्लोगन के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।

