शिक्षक नियमावली के विरोध में धरना चौथे दिन रहा जारी




बक्सर। शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 22 मई से चल रहे धरना के चौथे दिन की अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शैक्षिक परिषद के सचिव शशि भूषण दुबे एवं मंच संचालन अनुमंडल सचिव लक्ष्मण सिंह ने किया। धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार हमसे वार्ता करें अन्यथा आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहें। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार चौबे ने कहा कि सरकार अध्यापक नियमावली के विसंगतियों को दूर करते हुए बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दे। धरना में मंगलेश्वर पांडे, चन्दन कुमार राय, शेषनाथ दुबे, पुरुषोत्तम कुमार, रामाकांत, संतोष विज्ञान, बृज बिहारी सिंह, देवेन्द्र कुमार, सुजान कुमार, मदन यादव ,धर्मेंद्र कुमार, रौशन प्रकाश दिव्य, विश्वामित्र पांडे, विद्या शंकर दुबे समेत केसठ प्रखंडों के शिक्षकों सहित जिले के सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन धनंजय कुमार ने किया।

