OTHERS

10 मार्च को एमपी हाई स्कूल में एकता का परिचय देंगे जिलेभर के पत्रकार

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला इकाई द्वारा आगामी दस मार्च को आयोजित होने वाले पत्रकार महासम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर तैयारी समिति की बैठक रविवार को जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में हुई। जिसमें श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

 

बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आगामी 10 मार्च को शहर के एमपी हाई स्कूल परिसर में सुबह 11 बजे जिलेभर के कलम के सिपाहियों का आगमन होगा। वही इस महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा दिये गए कई सुझावों पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने बताया कि इस सम्मेलन को कराने का मकसद है कि पत्रकारों की एकजुटता समाज के सामने आएं। उन्होंने बताया कि तैयारी समिति के बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के 6 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

तैयारी बैठक में वरिष्ठ पत्रकार जयमंगल पान्डेय, कुंदन ओझा, अशोक कुमार सिंह, आलोक कुमार, अजय राय, राजकुमार ठाकुर,चंद्रकांत निराला, गुलशन सिंह, बासुकी पान्डेय, मनीष कुमार मिश्रा, रेहान सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button