OTHERS

हर घर दस्तक अभियान के तहत लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई का डीएम ने दिया निर्देश 

डिस्पैच सेंटर से मतदान केन्द्र के बीच किसी भी परिस्थिति में गाड़ी नहीं रोकी जाएगी, ड्राइवर द्वारा रोके जाने पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत होगी कार्रवाई

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ निर्वाचन कार्य की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। जिसमे जीविका दीदी एवं बीएलओ को हर घर दस्तक अभियान अंतर्गत प्रत्येक घरों में जाकर उस घर में कितने मतदाता है, मतदान के दिन कितने मतदाता मतदान करेंगे एवं उस घर के मुखिया का नाम एवं मोबाइल नम्बर विहित प्रपत्र में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। वही निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को वीटीआर (VTR) बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कम से कम एक कर्मी घर-घर जाकर मतदान के बारे में मतदाताओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं एवं मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत करायें। मतदान के दिन किसी मतदान केन्द्र के आस पास किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उस पोषक क्षेत्र के पीडीएस डीलर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 30 मई को सभी डिस्पैच सेंटर पर सुबह 8 बजे तक मतदान दल के द्वारा योगदान देना सुनिश्चित करने को कहा गया। अगर किसी मतदान दल के द्वारा निर्धारित समय के उपरांत योगदान नहीं दिया गया है तो उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को वाहन कोषांग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। निर्वाचन का कार्य बहुत ही संवेदनशील है। डिस्पैच सेंटर से मतदान केन्द्र के बीच किसी भी परिस्थिति में गाड़ी नहीं रोकी जाएगी। अगर किसी गाड़ी के ड्राईवर द्वारा निर्धारित रूट पर गाड़ी बीच में रोकी जाती है एवं किसी से भी इसकी सूचना प्राप्त होती है तो सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। रामगढ एवं दिनारा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पोल्ड ईवीएम को बाजार समिति बक्सर में लाने हेतु पहले से ही रूट निर्धारित कर लेंगे। प्रत्येक विधान सभावार एक-एक MAY I HELP YOU  काउंटर बनाने का निर्देश दिया गया। ताकि मतदान कर्मियों को संग्रहण केन्द्र पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका त्वरित निवारण किया जा सकें। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया। ताकि VTR की जानकारी प्रत्येक 02 घंटे पर प्राप्त की जा सके एवं मतदान के उपरांत संग्रहण केंद्र पर मतदान दलों के प्रस्थान करने की जानकारी प्राप्त की जा सकें।

कार्मिक कल्याण कोषांग के अंतर्गत पेयजल, शेड की व्यवस्था, ओआरएस घोल, नीबू पानी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु एक अस्थाई चिकित्सा कक्ष भी बनाने को कहा गया। प्रचंड गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच), जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button