ट्राइबल लिडरशिप प्रोग्राम में रामजीत गोंड ने किया बिहार का नेतृत्व, हुए सम्मानित




न्यूज विजन । बक्सर
महाराष्ट्र के पुणे जिला के पंचगणी में आयोजित लीडरशिप प्रोग्राम में बिहार राज्य के आदिवासीयो का प्रतिनिधित्व करते हुए ट्राईबल लीडरशिप प्रोग्राम में देश भर से 19 राज्यों व तीन केंद्र शासित प्रदेश, अंडमान निकोबार से 51 आदिवासी समुदाय से 97 आदिवासी प्रतिभागियों को चयनित किया गया। जिसमें बिहार राज्य से रामजीत गोंड को चयनित किया गया था। इस दौरान सभी ने समुदाय के प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों के संस्कृति, परंपराओं और अपने समुदाय संबंधित समस्याओं को रखा। वही बिहार के आदिवासियो का प्रतिनिधित्व कर रहे रामजीत गोंड ने राज्य के आदिवासी समस्याओं को गम्भीरता पुर्वक रखा,और देशभर से आए आदिवासी नेताओं के बीच रामजीत ने बताया कि झारखण्ड विभाजन से लेकर अब तक बिहार के आदिवासियों को यहां के सरकार उपेक्षित रखी हैं। आज बिहार के राजधानी पटना में आदिवासी छात्रों के लिए छात्रवास नहीं राज्य में जनजातिय मंत्रालय बनाने से लेकर अलग बजट पेश करने के साथ साथ विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए मांग रखा। इसके साथ ही रामजीत ने बताया कि बिहार राज्य के साथ साथ देश में आदिवासीयत बचाने की लड़ाई लडेंगे और देशभर के सभी आदिवासी प्रतिनिधियों ने उन समस्याओं का समाधान के लिए विचार विमर्श किया। इस दौरान ट्राइबल सब प्लान फंड, मीडिया, संविधान आदि विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। वही ट्राइबल लिडरशिप प्रोग्राम में देश के आदिवासीयो के बीच सम्मानित भी किया गया। यह बक्सर बिहार के आदिवासीयो के लिए गर्व की बात है।

