सैकड़ों गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण कर कराया पौष्टिक भोजन




भास्कर न्यूज | बक्सर
जिले के बलिहार गांव में स्व. रामाशंकर सिंह स्मृति द्वारा निशुल्क शिक्षा केंद्र में पढ़ रहे सैकड़ों गरीब जरूरतमंद बच्चों के बीच सर्वकल्याणकारी फाउंडेशन के द्वारा हेल्थ चेकअप कैम्प लगाकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।इस दौरान सभी बच्चों को जाँच उपरांत जरूरी दवाओं के अलावे ब्रश, मंजन, जीभी, ओआरएस, हॉर्लिक्स, बिस्किट, साबुन इत्यादि देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान बच्चों के अभिभावकों का भी स्वास्थ्य जांच किया गया। वही बच्चों को पाठ्य सामग्री के तौर पर कॉपी, पेन, पेंसिल, ड्राइंग बुक, पानी बोतल ,गर्मी से राहत के लिए पंखा तथा शर्बत का वितरण किया गया। इस मौके पर अन्नपूर्णा के तहत सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को आम, केला, मलाई, कचौड़ी व सब्जी सहित पौष्टिक भोजन कराया गया। मुख्य अतिथि रेलयात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने सर्वकल्याणकारी संस्था के संयोजक योगेश अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति आकर्षण पैदा हो, इसके लिए सर्वकल्याणकारी संस्था पश्चिम बंगाल के अलावे बिहार के बक्सर में भी इस तरह का कार्यक्रम चला रही है।

