विधान परिषद सदस्य निधि से चौसा बाजार घाट का निर्माण कार्य हुआ आरम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर पंचायत चौसा क्षेत्र वार्ड नंबर 7 चौसा बाजार घाट निर्माण कार्य प्रारंभ है नगर पंचायत चौसा उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज्य के अनुशंसा से बक्सर आरा विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह सेठ के विकास निधि से बाजार घाट का निर्माण कार्य शुरू कराया गया।







प्रारंभिक राशि 10 लाख से इस कार्य को चौडाई 56 फिट व ऊचाई 32 फिट था वही जनता के सुबिधा के लिए विकास राज ने पुनः प्रयास किया और MLC साहब से घाट को और विस्तृत कराने का आग्रह किया जिसपर एमएलसी राधाचरण सेठ जी ने 10 लाख का और बजट को बढ़ाया उसके अनुरूप अब घाट कि ऊचाई 64 फिट हो जाएगी उसके अलावा विकास राज ने बताया कि घाट के सभी सीढीओ पर लाल पत्थर लगाया जाएगा जिससे घाट देखने में सुंदर भी लगेगा और आने वाले दर्शनार्थियों का पानी में पैर फिसलने का कोई डर नहीं रहेगा जिससे कोई घटना नहीं होगी और इसके अलावा भी माता बहनों के कपड़ा चेंजिंग के लिए दो चेंजिंग रूम भी बनवाया जाएगा। गुरुवार को विकास राज के साथ वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश, वार्ड पार्षद आनंद रावत, संतोष चौधरी, दीपक चौधरी, राकेश चौधरी, जोगिंदर चौधरी, सुमंत कुशवाहा, कृष्ण गुप्ता, अमरगढ़ और भी तमाम अन्य स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।

विकास राज ने बताया कि इस घाट निर्माण कार्य को लेकर लोगों में काफी खुशी की लहर है यह घाट नगर पंचायत चौसा का चौसा बाजार घाट यह पहला घाट है जो पक्कीकरण किया जा रहा है। और यह एक ऐतिहासिक कार्य नगर पंचायत चौसा के लिए होगा इससे लोगों में बहुत खुशी है। इस क्षेत्र घाट पर क्षेत्र से लाखों जनमानस का हवा का मन रहता है और हमारे इस पहल इस समस्या को आदरणीय सेठ जी के पास रखने के बाद उन्होंने इसका आदेश दिया इस घाट का निर्माण करने के लिए मैं और इस क्षेत्र के लाखों जनमानस राधा चरण सा सेठ जी का सदैव आभारी रहेंगे।

