सीए बने किशन का बक्सर स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
पहली बार में चार्टर अकाउंटेंट परीक्षा में सफलता हासिल कर किशन ने बक्सर को किया गौरवान्वित
न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को हावड़ा अमृतसर मेल से पहली बार चार्टर अकाउंटेंट की परीक्षा सफल होने के बाद किशन केसरी कोलकाता से बक्सर पहुंचे। सफलता हासिल करने के बाद प्रथम आगमन पर संघ, विद्यार्थी परिषद, भाजपा सहित अन्य संगठनों के कुछ प्रमुख कार्यकर्ता किशन को स्टेशन पर ही भारत माता की उद्घोष के साथ स्वागत व सम्मान किया ।
सुबह सुबह कार्यकर्ता का जोश देखते बन रहा था सभी अपने बीच के मेहनती, होनहार, कर्तव्य निष्ठ किशन के मेहनत को सम्मान करने के लिए पांच बजे ही जगकर स्टेशन पहुंचे। ट्रेन पहुंचते भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयघोष से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया। स्टेशन पर गौरव कुमार, गौरव जसवाल, सोनू वर्मा ने मिठाई खिला बधाई दिया, वही विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पांडे ने अंग वस्त्र से सम्मानित कर बधाई दिया। साथ ही भाजपा के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी, युवा मोर्चा के अक्षय ओझा ने भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया। सभी ने कहा कि किशन संघ के सभी दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए साथ ही सामान्य घर से आने वाले किशन के पिता तारकेश्वर केसरी व माता रीता देवी भी स्टेशन पर अपने पुत्र के उत्साह हेतु पहुंचे। सभी स्टेशन से घर तक पहुंचाएं बधाई देने हेतु स्टेशन पर विकास मिश्रा, शिवम चौबे, प्रभाकर तिवारी, अविनाश कुमार वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।