सरकार आपकी बाते तभी मानेगी जब आप संगठित होंगे : संजीव श्याम
माध्यमिक शिक्षको का धरना आठवें दिन भी रहा जारी




न्यूज विजन । बक्सर
शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में चल रहे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना कवलदह पोखरा परिसर में लगातार आठवें दिन मंगलवार को जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार राय ने किया जबकि संचालन अनुमंडल सचिव लक्ष्मण सिंह ने किया।
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षको के धरना के समर्थन में गया शिक्षक निर्वाचन के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह पहुंचे और संबोधित करते हुए कहा कि आप इसी तरह मजबूती के साथ नियमावली के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करें, आपके संगठित होने से सरकार निश्चित तौर पर आपके मांगों को मानने पर बाध्य होगी। उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया कि अपनी सेवा दे रहे शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान करें, नहीं तो विद्यालयों में कई प्रकार के शिक्षकों में समन्वय का अभाव होगा और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगा। इसलिए नियमावली पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। वही धरने में पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह ने भी सरकार को चेतावनी दी कि शिक्षकों की बात मानिए नहीं तो हमलोग भी आपके खिलाफ हो जाएंगे। जिला सचिव शंकर प्रसाद ने सम्बोधन करते हुए कहा की सरकार नियमावली मे सुधार कर हम सभी नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों राज्यकर्मी का दर्जा दे। धरना को बृजेश कुमार राय, धनंजय कुमार, रामाकांत, रश्मि झा, अभिषेक कुमार, पूर्व शिक्षक जगदीश पांडे, धर्मेंद्र कुमार , देवकी सिंह आदि ने संबोधित किया। वही शिक्षक शेषनाथ डूबे, वित्त रहित नेता महेश प्रसाद, सुजान कुमार, पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल मिश्रा, प्रमंडल उपाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार, शिवजी सिंह, संजय सिंह, सुनीता भास्कर, कुमारी मधु, प्रदीप केसरी, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, अमरजीत कुमार, प्रमोद राय, शिवेश पांडे, बलराम, ओमप्रकाश, विद्यासागर, न्यूटन, अंजनी ,मोहम्मद शमीम, अरुण कुमार , बालाजी पांडे, राजीव रंजन पांडे, संदीप ओझा आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

