ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप कर हत्या के विरोध में सदर अस्पताल में बंद रही स्वास्थ्य सेवाएं




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा के साथ रेप कर हत्या के विरोध में राज्यव्यापी आईएमए के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद कर दिया गया। चिकित्सकों ने हत्या आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने के साथ चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे।








पिछले 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर क्रूरतम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पूरे देश में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेजिडेंश चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी। ट्रेनी चिकित्सकों के समर्थन में आईएमए भी आ गया। आईएमए के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को सदर अस्पताल में भी ओपीडी का बहिष्कार कर दिया। चिकित्सकों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ चिकित्सकों के सुरक्षा की मांग किया। आईएमए ने डॉक्टरों की सुरक्षा के अलावा अन्य कई मांगों को रखा। ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दूर दराज से आए मरीजों को बगैर इलाज के वापस लौटना पड़ा।हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवा चालू रखा गया।




