सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय मासूम की मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नया भोजपुर ओपी अंतर्गत नवाडेरा के समीप सोमवार की देर शाम एनएच 922 पर एक सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई, वही करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जिनका इलाज विश्वामित्र अस्पताल बक्सर में कराया जा रहा है। मृतक की पहचान डुमरांव थाना क्षेत्र के कुल्हवा गांव निवासी राजू शर्मा के 4 वर्षीय पुत्र अमन शर्मा के रूप में हुई है। वही, जख्मियों में उसकी मां रीता देवी 40 वर्ष, बड़ा भाई पवन शर्मा 8 वर्ष समेत अन्य लोग शामिल है।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रीता देवी अपने भाई को राखी बांधने के लिए कुल्हवा से टेम्पो पकड़ अपने मायके औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव जा रही थी। इसी दौरान नवाडेरा के पास उक्त टेम्पो दुर्घटना की शिकार हो गई। घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल कायम था। जख्मियों को आनन फानन में इलाज के लिए बक्सर पहुंचाया गया। वही, पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद मौके पहुंची पुलिस जाँच कर रही है।

