संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, छः माह पूर्व हुई थी शादी




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के धनसाेई थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्फा गांव में मंगलवार की दाेपहर संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की माैत हाे गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। और शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। वही घटना काे लेकर मृतका के मायके वालाें ने ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। हालांकि मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्फा गांव के दीपक यादव की शादी करीब छह माह पूर्व राेहतास जिला के नटवार थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के रिंकी के साथ हुई थी। विवाहिता की माैत मंगलवार की दाेपहर घर में हाे गई। ससुराल वालाें की मानें ताे करंट के चपेट में आने से विवाहिता की माैत हाे गई। रिंकी की माैत की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले भी पहुंच गए। मायके वालाें का कहना था कि रिंकी काे मारपीट कर उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनाें से पूछताछ कर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पाेस्टमार्टम के बाद माैत का वजह सामने आ सकती है। परिजनाें के द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद घटना की जांच की जाएगी। घटना की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

