OTHERS

विश्वामित्र सेना के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, कार्यकारणी का विस्तार 

सेना की पहली जीत के रूप में मिला विश्वामित्र पार्क का तोहफ़ा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विश्वामित्र सेना द्वारा सोमवार को एनएच 922 स्थित अहिरौली मोड़ के समीप कार्यालय उद्घाटन एवं कार्यकारिणी विस्तार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के पश्चात संगठन की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई। वही उन्होंने कहा कि विश्वामित्र सेना के नवगठित कार्यकारिणी का गठन संगठन की रीढ़ साबित होगा और बक्सर सहित पूरे शाहाबाद क्षेत्र को नई दिशा और शक्ति प्रदान करेगा।

 

घोषित पदाधिकारियों में मुख्य रूप से :-
• श्री मोहित दूबे – प्रदेश प्रवक्ता
• श्री कृष्णा शर्मा – शाहाबाद संयोजक
• श्री बलराम मिश्रा – जिला अध्यक्ष सह शाहाबाद अध्यक्ष
• श्री विरजू प्रसाद – जिला संयोजक बक्सर सह जिला प्रवक्ता
• श्री अभिषेक पाठक – जिला कोषाध्यक्ष
• श्री चितरंजन पटेल – जिला महासचिव
• श्री दीपक तिवारी – जिला उपाध्यक्ष
• श्री तरजनीश मिश्रा – जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता
• श्री अर्जुन तिवारी – जिला सचिव सह प्रवक्ता
• श्री सुमित कुमार, श्री अभिषेक पाण्डेय, श्री मनीष मिश्रा – जिला उपाध्यक्ष
• श्री राजेश्वर पाठक – जिला महासचिव
• श्री राजेश यादव, श्री वासुकी उपाध्याय, श्री दीपक तिवारी, श्री परमेश्वर नाथ पाठक, श्री ज्योति प्रकाश पाण्डेय – जिला सचिव
• श्री सचिन कश्यप – सोशल मीडिया प्रभारी
• श्री कपिलमुनि पाण्डेय – जिला सचिव
• श्री गोवर्धन चौबे – कार्यालय प्रभारी
• श्री तुलसी निषाद, श्री कन्हैया कुँवर – जिला संयुक्त सचिव
• श्री धीरण सिंह – जिलाध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ)
• श्री वृन्दावन निषाद, श्री गुनगुन चौबे – जिला कार्यकारिणी सदस्य

 

राजकुमार चौबे ने कहा कि यह सेना के लिए सौभाग्य की बात है कि आज जहां एक तरफ कार्यालय का उद्घाटन हुआ, वहीं दूसरी ओर हमारी लड़ाई की पहली सफलता भी मिली है। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार द्वारा विश्वामित्र पार्क निर्माण की आधारशिला रखी गई है, जिसे सेना की पहली जीत माना जा रहा है। श्री चौबे ने आगे कहा कि अभी संघर्ष जारी है। भविष्य में बक्सर में विश्वामित्र कॉरिडोर बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकास की आवश्यकता है, जिस पर सेना लगातार प्रयासरत रहेगी।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button