वीरों की धरती है शाहाबाद, यहां आने से नई ऊर्जा मिलती है : आनंद मोहन
फ्रेंड्स ऑफ आनंद व चंद्रशेखर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन




न्यूज विजन । बक्सर
शाहाबाद की धरती वीरों की धरती है जहां बाबू वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष के उम्र में अपनी वीरता की परिचय दिया था। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों को बलिदान कर दिए थे। हमको इस धरती पर आने से नई उर्जा मिलती है। बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता हमे प्रेरणा देती है। उक्त बातें पूर्व सांसद व बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह ने रविवार को जिले के रामलीला मंच पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।
फ्रेंड्स ऑफ आनंद व चंद्रशेखर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह सह जन संवाद कार्यक्रम में बक्सर पहुंचे आनंद मोहन ने कहा कि 16 वर्षों बाद जेल से छूटा हूं। इस दौरान राजनीति बहुत बदल गई है। लोगों का जो प्यार व दुलार मेरे प्रति है, मैं इसका आभारी हूं। इसके पहले बक्सर पहुंचने पर वे सबसे पहले वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थापित कुंवर सिंह की प्रतिमा को माल्यापर्ण किए तथा बोले कि बाबू कुंवर सिंह से संघर्ष की प्रेरणा मिलती है। वही कार्यक्रम स्थल पर उनके समर्थकों ने काफी उत्साह पूर्ण माहौल में फूल मालाओं व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। आनंद मोहन ने कहा कि वे यहां सिर्फ राजनीति साधने नहीं बल्कि अपने पुराने मित्रों व शुभचिंतकों से मिलने तथा उन्हें धन्यवाद देने आए है। वही उनकी पत्नी लवली आनंद ने कहा कि लोगों की दुआओं के बदौलत ही 16 साल बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है। लवली आनंद ने इस सम्मान के लिए लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूद्र प्रताप सिंह व संचालन जिले के दंत चिकित्सक डा आशुतोष कुमार सिंह ने किया। मौके पर राघवेन्द्र उज्जैन, निर्मल सिंह, रवि राज, रामजी सिंह, अश्विनी वर्मा, फाईटर सिंह समेत अन्य समर्थक शामिल रहे।

