CRIME

अलीगढ़ से पटना जा रही चालीस लाख की शराब कंटेनर समेत ब्रह्मपुर पुलिस ने पकड़ा

ट्रक चालक हुआ गिरफ्तार, एक मोबाइल और जीपीएस सिस्टम हुआ बरामद

न्यूज विजन । बक्सर
शराब तस्करी के खिलाफ जिला के डुमराव अनुमंडल की ब्रह्मपुर पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उतर प्रदेश के अलीगढ़ से पटना जा रही शराब लदी एक कंटेनर को जब्त किया है तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए ट्रक पर इंपीरियर ब्लू ब्रांड का 4252.32 लीटर शराब बरामद किया है। जिसका अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपए बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक से एक जीपीएस व एक मोबाईल भी बरामद किया है। वही चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस तस्करों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है। गिरफ्तार ट्रक चालक मंगला राम पिता हरजी राम राजस्थान के बाडमेर जिले के शेखर थाना क्षेत्र के भांवर गांव का रहने वाला है।

इस संबंध में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप बक्सर आरा हाईवे से गुजरने वाली है। इस सूचना पर एनएच 922 के किनारे स्थित थानों को सूचना देकर अलर्ट किया गया। इस दौरान ब्रह्मपुर पुलिस को पुरवा गांव के पास एक छह चक्का का आइसर ट्रक दिखाई पड़ा। जिसका नंबर एचआर 55 एके 1997 था। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो उसका चालक ट्रक से उतर भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वही जब ट्रक की तलाशी ली गई तो इस दौरान कुल 480 कार्टून में 4252.32 लीटर शराब मिला। जिसमें 180 एमएल के 188 कॉर्टन, 375 एमएल का 148 कार्टून तथा 750 एमएल के 144 कार्टून शराब मिले है। जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि शराब की यह खेप पटना ले जाई जा रही थी। ट्रक से एक जीपीएस सिस्टम तथा एक मोबाईल मिला है। मोबाईल के आधार पर तस्करों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button