OTHERS
विश्व हृदयाघात एवं बुजुर्ग दिवस पर सदर अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यक्रम, बुजुर्गो के बीच छड़ी वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में विश्व हृदयघात दिवस एवं बुजुर्ग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं उपाधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह व एनसीडीओ डॉक्टर संजय कुमार द्वारा किया गया।











कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल में आए उन सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार छड़ी एवं नि कैप वितरण किया गया। साथ ही रक्तचाप तथा रक्त सरकार की भी जांच किया गया। मौके पर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने घुटने तथा कमर से संबंधित शिकायतों को देखा तथा छड़ी वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य एमसीडी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना भरपूर योगदान दिया।

