POLITICS

विपक्ष द्वारा संविधान ख़त्म करने का अफवाह फ़ैलाने के बावजूद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने : राजभूषण निषाद 

भाजपा द्वारा जिला कार्यसमिति व अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

चुनाव में जिस तरह से विपक्ष द्वारा अफवाहें फैलाई गई कि मोदी जी को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा तो संविधान को खत्म कर दिया जाएगा इसके बावजूद बिहार की जनता ने जिस तरह भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक सीटों पर विजयी बनाया है उसके लिए बिहार की जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। वही लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री  बनकर इतिहास बनाया है। उक्त बातें शनिवार को नगर भवन में आयोजित जिला कार्य समिति के पश्चात अभिनन्दन समारोह में केंद्रीय मंत्री केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण निषाद ने पार्टी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण निषाद अति पिछड़ा कल्याण मंत्री बिहार हरि सहनी, जीवन कुमार एम.एल.सी.शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया, हरेंद्र पाण्डेय, मिथलेश तिवारी प्रदेश महामंत्री, राजेश वर्मा प्रदेश महामंत्री द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वही  स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने किया और उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुत कम वोटों के मार्जिन से चुनाव हार गए लेकिन हताश होने की जरुरत नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सभी कार्यकर्ता फिर से एक बार पूरे जोश के साथ लगेंगे और भाजपा का परचम लहराऐंगे।

राजेश वर्मा प्रदेश महामंत्री ने कार्यसमिति के उद्देश्यों के बारे में कार्यकर्ताओं को समझाया और कहा की कार्यकर्ता को संगठित संगठन के महत्व को समझने की जरूरत है। एमएलसी जीवन कुमार ने कहा की मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बक्सर के विकास के लिए बहुत बड़ा बजट दिया है। आने वाले दिनों में बक्सर का विकास दिखेगा।

 

अति पिछड़ा कल्याण मंत्री बिहार सरकार हरि साहनी ने अपने संबोधन में कहा की भारत देश है। जिसमें जात पात तथा मजहब के नाम पर वोट न कर राष्ट्र के नाम पर वोट करें ताकि एक स्वच्छ एवं सम्पूर्ण राष्ट्र का निर्माण हो सके। हमें केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का कार्य करना है ना की घर घर जा कर जाति पूछना है। लालू जी कहते हैं कि हम मुस्लिम समुदाय को आरक्षण देना चाहते हैं। ये आरक्षण के नाम पर केवल तुष्टीकरण की राजनीति है।

 

प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि मेरे पास जो भी है वो बक्सर में खपा के जाऊंगा यहां से कुछ लेकर नहीं जाऊंगा। बक्सर में कुछ लोग अफवाह फैला रहें हैं। मैं उन लोगों को खुले मन से चेतावनी देना चाहता हूं इस तरह का अफवाह न फैलाएं। मैं बक्सर से सांसद का चुनाव लड चुका हुं, मैं विधानसभा चुनाव नही लडुंगा, कार्यकर्ता मेरी पूंजी है। मैं वादा करता हूं कि बक्सर के सभी गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण कराऊंगा। कोई सपने में भी सोचा था की हर घर में महिलाओं की इज्जत को ध्यान में रखते हुए शौचालय का निर्माण हो जाएगा ? कोई सपने में भी नही सोचा था कि हिन्दुस्तान के सभी किसानों को सम्मान निधि के तहत 6000/ रुपये सलाना मिलेगा।

कार्यक्रम के समापन भाषण  पूनम रविदास जिला महामंत्री ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष पटेल जिला प्रभारी बक्सर, प्रदीप दुबे, मनोज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा, संतोष रंजन, रामकुमार सिंह, केदारनाथ तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष, राजवंश सिंह लोकसभा संयोजक, ओमप्रकाश भुवन, दुर्गेश जी, शिवजी खेमका, मीना सिंह, उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button