उपभोक्ता आयोग के आदेश पर सहारा इंडिया ने पीड़ित को एक लाख 20 हजार 530 का किया भुगतान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को जिला उपभोक्ता आयोग ने विविध वाद संख्या 6 /2023 में विपक्षी सहारा इंडिया ने परिवादी को 1 लाख 20 हजार 530 रुपए की राशि का ड्राफ्ट अदा किया।











उपभोक्ता आयोग के अधिवक्ता द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नया बाजार के रहने वाले हरेंद्र कुमार एवं आरती देवी ने सहारा इंडिया के खिलाफ जमा राशि के भुगतान नहीं करने का परिवाद दाखिल किया था. जिसमें परिवादी के पक्ष में फैसला सुनाया गया था जमा राशि को सहारा इंडिया के क्यू शॉप स्कीम में जमा किया गया था। उक्त मामले में रुपए प्राप्त करने के लिए विविध वाद दाखिल किया गया। जहां गुरुवार को सहारा इंडिया के अधिकारी ने चेक देकर मामले को समाप्त करा लिया। इस अवसर सेवानिवृत न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग वेद प्रकाश सिंह, सदस्य वरुण कुमार, परिवादी हरेंद्र कुमार एवं अधिवक्ता विनोद कुमार उपस्थित रहे।

