OTHERS

वन्दे भारत पहुंची बक्सर स्टेशन केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हरी झंडी दिखा किया रवाना 

पटना लखनऊ वन्दे भारत व बक्सर रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल का प्रधानमंत्री ने किया रिमोट द्वारा किया उद्घाटन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  85 हजार करोड़ के रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया इसी कड़ी में पटना लखनऊ वन्दे भारत एक्सप्रेस और बिहार के बक्सर स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल का भी रिमोट से उद्घाटन किया गया।

 

बक्सर स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल का उद्घाटन एवं वन्दे भारत के उद्घाटन के साथ बक्सर स्टेशन पर ठहराव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सह स्थानीय सांसद, विधान पार्षद जीवन कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार, स्टेशन मास्टर राजन कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारी एवं भाजपा के दर्जनों नेता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बक्सर स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद स्टॉल का भी उद्घाटन रिमोट के माध्यम से किया। उद्घाटन होते ही बक्सर स्टेशन पर कार्यक्रम में मौजूद तमाम अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

वन्दे भारत एक्सप्रेस पटना से अयोध्या के रास्ते लखनऊ के गोमती नगर जाने वाली सेमी स्पीड ट्रेन के आगमन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्रेन के चालक व रेलकर्मियों को पुष्पगुच्छ देने के साथ हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में भारत की रेल परियोजनाओं का और अधिक विकास होगा । जिससे कि एक भारत समृद्ध एवं विकसित देश में भी रेल की अहम भागीदारी हो सके। उन्होंने कहा कि देश रेल की इंफ्रास्ट्रक्चर  सहित सहित यात्रियों की हर हर सुविधाओं  को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है ताकि देश की सेवा को और अधिक विस्तार किया जा सके।

 

श्री चौबे ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों को जोड़ने के लिए लगभग 100 से अधिक वंदे भारत का परिचालन किया गया है जिससे कि हर राज्य के यात्री एक दूसरे राज्य में आसानी से पहुंचकर अपना कार्य कर सके l उन्होंने कहा कि देश के सेवा को और अधिक मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जो कार्य 70 वर्षों की कार्यकाल में नहीं हो सका हुआ वह कार्य 10 वर्षों की अवधि में किया जा चुका हैl उन्होंने विपक्ष बिना नाम लिए वगैर हमला करते हुए उन लोगों की को मोदी की गारंटी से चिढ हो गई है l यही कारण है कि मोदी का विरोध करते-करते अब देश का विकास कार्य  का विरोध करने लगे हैं।

 

एमएलसी जीवन कुमार ने देश को रेलवे की बड़ी परियोजना का सौगात देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार परियोजनाओं का उद्धघाटन करती है। जबकि कांग्रेस व महागठबंधन की सरकारें केवल शिलान्यास किया करती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button