चंदा गांव में करंट लगने से युवक की मौत, घर में छाया मातम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।








सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान चंदा गांव निवासी जगदीश यादव के 30 वर्षीय पुत्र विशंभर कुमार के रूप में हुई है। युवक की असामयिक मृत्यु से गांव और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना किस प्रकार हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मानें तो संभवतः विशंभर शौच करने गया था, इसी दौरान वह किसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।




घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि युवक को परिजन गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लेकर गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस दुखद घटना की हर पहलू से जांच कर रही है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विश्वम्भर किस परिस्थिति में करंट की चपेट में आया।

