लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर सहायक निर्वाची पदाधिकारी व कोषांग पदधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोक सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कोषांगो के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।








प्रशिक्षण सत्र में सभी उपस्थित पदाधिकारियो एवं मास्टर प्रशिक्षकों को सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके पश्चात मतदान दल से संबंधित मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई एवं बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट के कनेक्शन से संबंधित जानकारी भी दी गई तथा हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कराया गया। इसके अतिरिक्त डिस्पैच सेंटर तथा रिसीविंग सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के कार्य एवं दायित्वों की जानकारी दी गई।



डीएम ने नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण से संबंधित संक्षिप्त प्रशिक्षण सामग्री तैयार कर उपलब्ध कराएंगे। सभी मास्टर प्रशिक्षकों को सभी प्रकार के प्रपत्रों को भरने का प्रशिक्षण भी दिया गया। और कहा गया कि सभी मतदान दल के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के उपरांत उनसे प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने संबंधी घोषणा पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

