लोकल प्रत्याशी नहीं देने का है मलाल, लेकिन मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बनाने का है संकल्प : मिथिलेश पाठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा मिथिलेश तिवारी को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद शुक्रवार को जिले के चर्चित व्यवसायी सह समाजसेवी मिथिलेश पाठक ने प्रखंड कार्यालय के समीप अपने प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए कहा की हमको पुरे लोकसभा क्षेत्र से काफी फोन आ रहे है जिसका जबाब हम नहीं दे पा रहे है। उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता हुए समर्थको की पीड़ा को हम समझ रहे है। पिछले एक वर्षों से लगातार क्षेत्र की जनता का पुकार था की हमलोगों को स्थानीय प्रत्याशी चाहिए। जो अपनी क्षेत्र की समस्याओ का समाधान कर सकें जिससे जनता का भलाई हो।








उन्होंने कहा की हमें राष्ट्रहित में फैसला करते हुए मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है। और इसमें हम सभी को सहयोगी एवं सहभागी बनना पड़ेगा। क्योकि हम मोदी के परिवार है। हमारा बिहार भी एनडीए गठबंधन के नेता नितीश कुमार के नेतृत्व में नयी उचाईयों को छू रहा है। जहाँ लाखों युवाओ को रोजगार दिया जा रहा है। उद्योग को भी बढ़ावा मिल रहा है। बिहार की जनता उस जंगलराज को कभी नहीं भुला पायेगी। जहाँ सेनारी, बारा, नारायणपुर बाथे नरसंहार हुआ था। चोरी, डकैती व अपहरण का उद्योग बन गया था। वो नहीं भूल सकते जब हमारे बिहार के युवा दिल्ली, गुजरात, बॉम्बे सहित अन्य प्रदेशों में काफी संख्या में पलायन करते थे। इसलिए आपका मिथिलेश पाठक आपसभी से आग्रह करता है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुरे भारत सहित बिहार को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाय।

