रेलवे स्टेशन के समीप 30 बेड का अस्थाई आश्रय स्थल का हुआ उद्घाटन
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत शहरी आश्रय विहीनों के लिए है संचालित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत शहरी आश्रय विहीनों के लिए रेलवे स्टेशन के पास 30 बेड का अस्थाई आश्रय स्थल का उद्घाटन नप सभापति कमरून निशा, उपसभापति ईशरत बानो एवं कार्यपलक पदाधिकारी महोदया के द्वारा फीता काटकर किया गया।















नगर परिषद् द्वारा बनाए गए अस्थाई आश्रय स्थल में आश्रयविहीन व्यक्ति एवं ठंड के मौसम में फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर व्यक्ति यहां रात बिता सकते है। अस्थाई आश्रय स्थल में चादर, तकिया, बिजली, पीने का पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई है । दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंर्तगत पूर्व से ही शहर के पुलिस चौकी में 50 बेड का स्थाई आश्रय स्थल बना हुआ है जिससे शहरी आश्रयविहीनो को बहुत सारी सुविधाओं का लाभ मिल पा रहा है। मौके पर सभापति प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी, उपसभापति प्रतिनिधि रामजी सिंह, कार्यालय कर्मी नगर प्रबंधक मृत्युंजय सिंह, संतोष राय, अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

