यूरो किड्स प्रि स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चरित्रवन शिक्षक कॉलोनी स्थित यूरोकिड्स प्रिस्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, फूलों की बंदनवार और बाल गोपाल की झांकियों से सजाया गया था।









कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक ‘कृष्ण वंदना’ से हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कान्हा-कन्हैया और राधा की वेशभूषा में झूमकर नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे उपस्थित शिक्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। ‘मटकी फोड़’, रासलीला नृत्य, और कृष्ण लीला नाटिका जैसे रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।






इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति, धर्म और परंपराओं की जानकारी दी गई। विद्यालय की निदेशक सविता देवी ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के भीतर नैतिक मूल्यों, संस्कृति और सामाजिकता की भावना का भी विकास करना है। ऐसे आयोजन बच्चों के समग्र विकास में सहायक होते हैं।” अंत में सभी बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाई गईं। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ।

